टॉयलेट योजना (Toilet Scheme) से सम्बंधित जानकारी
हमारे देश भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में लोगो को सहायता प्रदान करने के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाए चलाई जाती है | इन योजनाओ में लोगो की जरूरत के हिसाब से सुविधाए प्रदान की जाती है |
इस तरह से एक और योजना है, जिसे स्वच्छ भारत अभियान के नाम से जानते है | इस योजना में सरकार लोगो को मुफ्त में शौचालय बनाकर देती है | ताकि खुले में सोच करने की प्रथा को ख़त्म किया जा सके |
Contents
- 1 टॉयलेट योजना (Toilet Scheme) से सम्बंधित जानकारी
- 1.1 (Free Toilet Scheme)
- 1.2 फ्री टॉयलेट योजना सब्सिडी (Free Toilet Scheme Subsidy)
- 1.3 टॉयलेट निर्माण योजना के लिए पात्रता (Toilet Construction Scheme Eligibility)
- 1.4 टॉयलेट योजना आवेदन डॉक्यूमेंट (Toilet Scheme Application Eligibility)
- 1.5 फ्री टॉयलेट योजना का उद्देश्य (Objective of free toilet scheme)
- 1.6 फ्री टॉयलेट योजना में ऑफलाइन आवेदन (Free Toilet Scheme Offline Application)
- 1.7 टॉयलेट योजना ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन (Toilet Yojana Online Form Registration)
इस योजना को खास तौर पर ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो के लिए जारी किया गया है | ताकि वह मुफ्त में आसानी से शौचालय बनवा सके, और उन्हें शौच के लिए खुले में न जाना पड़े | यदि आप भी मुफ्त शौचालय योजना का लाभ लेकर अपने घर में शौचालय बनवाना चाहते है,तो यहाँ पर आपको Free Toilet Scheme, टॉयलेट योजना ऑनलाइन फॉर्म [रजिस्ट्रेशन] व सब्सिडी के बारे में जानकारी दी जा रही है |
(Free Toilet Scheme)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए आरम्भ किया गया है | ताकि गंदगी से होने वाली तमाम तरह की बीमारियों से हो रही अनेक समस्याओ से बचा जा सके | भारत को स्वच्छ बनाकर इस समस्या का समाधान करने की योजना बनाई गयी है | इस योजना के तहत गाँधी जी का सपना पूरा होता व्यतीत हो रहा है |
इस मिशन में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को साफ़ सुथरा किया जाएगा, साथ ही उन व्यवस्थाओ का भी प्रबंध किया जाएगा, जो भारत को स्वच्छ बनाने में काम आएंगी | इसमें स्वच्छ पानी और स्वच्छ हवा भी शामिल है |
फ्री टॉयलेट योजना सब्सिडी (Free Toilet Scheme Subsidy)
भारत सरकार के अनुसार देश में अभी भी बहुत से ऐसे परिवार है, जो गरीबी के चलते अपना शौचालय बनवा पाने में असमर्थ है | ऐसे परिवारों के लिए सरकार सहायता राशि प्रदान कर रही है, ताकि वह अपने घरो में शौचालय का निर्माण करवा सके | यह गांव और शहर और स्वच्छ रखने की एक बेहतर योजना है | आप भी योजना की राशि प्राप्त कर अपने घर में शौचालय बनवा सकते है, और स्वच्छ भारत अभियान में सरकार का सहयोग कर सकते है | इस योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी को 12 हज़ार रूपए की सब्सिडी प्रदान कर रही है |
Kisan Helpline Number In Hindi
टॉयलेट निर्माण योजना के लिए पात्रता (Toilet Construction Scheme Eligibility)
- टॉयलेट फ्री योजना के अंतर्गत सिर्फ उन लोगो को अनुदान दिया जाएगा, जिनके घर में शौचालय नहीं बना होगा |
- इसके अलावा जो लोग पहले इस योजना के तहत अनुदान प्राप्त कर चुके होंगे, उन्हें पात्र नहीं माना जाएगा |
- योजना में केवल उन्ही लोगो को पात्रता दी जाएगी, जो गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते है |
- वह परिवार जो पहले शौचालय निर्माण के लिए अनुदान प्राप्त कर चुका है, और दोबारा शौचालय बनवाना चाहते है, उन्हें पात्र नहीं माना जाएगा |
- आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है |
- आवेदक के पास आधार कार्ड भी होना चाहिए |
- योजना का लाभार्थी बनने के लिए आवेदक के पास वोटर आईडी कार्ड भी होना चाहिए |
टॉयलेट योजना आवेदन डॉक्यूमेंट (Toilet Scheme Application Eligibility)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पहचान पत्र |
- बैंक पासबुक |
- ईमेल आईडी |
- मोबाइल नंबर |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
Aeroponic Farming in Hindi In Hindi
फ्री टॉयलेट योजना का उद्देश्य (Objective of free toilet scheme)
- ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्वछता स्तर में सुधार होगा |
- स्वछता पर विशेष ध्यान देते हुए समुदायिक प्रतिबंधक पर्यावरण में स्वच्छता का विकास करना |
- स्थाई स्वछता हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किफायती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा दिया जाएगा |
- सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता सर्जन के जरिए स्वच्छ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए संविदा और पंचायती संस्थाओ को प्रोत्साहित किया जाएगा |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana- Online Apply
फ्री टॉयलेट योजना में ऑफलाइन आवेदन (Free Toilet Scheme Offline Application)
अगर आप फ्री टॉयलेट योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो यहाँ पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवेदन की अलग प्रक्रिया है | गांव में रहने वाले ग्रामीणों को नया शौचालय आवेदन के लिए ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के पास जाना होता है | ग्राम प्रधान आपके आवेदन फॉर्म को भरेगा, जिसके बाद यदि आप फ्री शौचालय के पात्र होंगे तो आपको योजना का लाभ दिया जाएगा | ग्रामीण इलाको में शौचालय अनुदान योजना के लिए ऑफलाइन ही आवेदन किया जाता है, इसमें आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है |
टॉयलेट योजना ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन (Toilet Yojana Online Form Registration)
- सबसे पहले आप स्वच्छ भारत अभियान की आधिकारिक वेबसाइट https://swachhbharat.mygov.in/ को ओपन करे |
- अब आप शौचालय Online Registration Form भरने के लिए Register पर क्लिक करे |
- रजिस्ट्रेशन के पश्चात् आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा |
- यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर ले |
- लॉगिन करने के पश्चात् आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, इस फॉर्म को आप पूरा भरे |
- फार्म में आपको स्वच्छ भारत अभियान योजना से संबंधित जानकारी भरनी होती है |
- यहाँ पर आप जो आधार नंबर देने वाले है, या जो भी आप अकॉउंट नंबर डालने वाले है, वो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है, खाते का आधार से लिंक न होने पर सहायता राशि नहीं दी जाएगी |
- इसके बाद आपको अपने खाते की जानकारी जैसे :- बैंक का नाम, शाखा का नाम, IFSC Code, Branch Address, Bank State, Bank District और खाता संख्या भरे |
- इसके बाद आपको अपने पासबुक का पहला पेज स्कैन कर अपलोड करना होता है, जिसमे फोटो का साइज 200 KB से कम होना चाहिए |
- बैंक जानकारी भरकर Apply पर क्लिक करे |
- आपकी स्क्रीन पर Successful का मैसेज आ जाएगा, जिसमे आपकी रजिस्ट्रेशन संख्या भी दी गयी होगी |
- इसे लिखकर सुरक्षित रख ले, जिसका इस्तेमाल भविष्य में किया जाएगा |
Leave a Reply