प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन 2023: दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे केंद्र एवं राज्य सरकार समय-समय पर मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करती रहती है।
ऐसी ही एक योजना के माध्यम से देश के बीपीएल कार्ड धारक परिवार की महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है, जिसका संचालन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस योजना के माध्यम से देश में गरीब वर्ग की महिलाएं जो खाना बनाने के लिए लकड़ी या गैस के उपलों का प्रयोग करती है और उनके पास गैस-कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे परिवार की महिलाओं को PM Ujjwala Yojana के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
Contents
ऐसे में अगर अभी पीएम उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको योजना में ऑनलाइन आवेदन (Ujjwala Yojana Free Gas Cylinder Apply Online) की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से पीएम उज्ज्वला योजना क्या है? योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे, इसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2023
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से सरकार देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करती है। इसके लिए लाभार्थी को योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा दिया जाता है और एक एलपीजी सिलेंडर भी प्रदान किया जाता है जिसकी कीमत 3200 रूपये तक होगी, इसमें योजना के तहत सरकार की तरफ से लाभार्थी को 1600 रूपये दिए जाते हैं वहीं गैस कंपनी की और से भी 1600 रूपये ग्रहकों को ऋण के रूप में दिए जाते हैं। इस ऋण का भुगतान लाभार्थी चाहे तो किस्त में दे सकते हैं। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा योजना के दूसरे संस्करण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की गई है।
Pm Ujjwala Yojana 2.0
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
संबंधित विभाग | पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | देश के सभी वर्ग परिवार की महिलाएं |
उद्देश्य | नागरिकों को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.pmuy.gov.in |
Also Read: आयुष्मान भारत योजना 2023
पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 क्या है?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 अगस्त, 2021 को फिर से शुरुआत की गई थी, जिसके माध्यम से सरकार पहली बार भरा हुआ सिलेंडर नागरिकों को मुफ्त में प्रदान करेगी और इसके साथ-साथ उन्हें गैस चूल्हा भी दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार ऐसे उम्मीदवार जो किराए के मकान में रह रहे हैं और उनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं है या जिन उम्मीदवारों का पहचान पत्र या राशन कार्ड नहीं बना है वह भी गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें सरकार द्वारा इस साल 20 लाख गरीब परिवारों को 1 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटने का ऐलान किया गया है, जिससे देश के अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं पात्र नागरिकों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ (Ujjwala Yojana Benefits)
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना है।
- इस योजना के माध्यम सरकार महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत 14.2 किलो के गैस सिलेंडर लेने पर ग्राहकों को 6 रिफिल पर कोई लोन नहीं देना होता है, वहीं सातंवे रिफिल शुरू होने के बाद ईएमआई देनी होगी।
- यदि आप 5 किलो का सिलेंडर लेते हैं तो आपको सत्रह रिफिल तक कोई ईएमआई नहीं देनी होगी।
- योजना के तहत जिन नागरिकों के पास 5 किलो गैस सिलेंडर है उनको 3 महीने में 8 सिलेंडर देने के सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में गैस खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेगी।
- योजना में सिलेंडर के लिए दी जाने वाली पहली किस्त देने के 15 दिन बाद दूसरी सिलेंडर की किस्त लाभार्थी को भेज दी जाएगी।
- लाभार्थियों को मिलने वाले मुफ्त सिलेंडर के लिए मिलने वाली किस्त की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
- पीएम उज्ज्वला योजना के पहले चरण के दौरान देश की 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है।
- योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जो किराए पर रह रहे हैं और उनके पास निवास प्रमाण पत्र या पहचान पत्र या राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।
- योजाना का लाभ प्राप्त कर देश के गरीब वर्ग की महिलाऐं जिन्हे चूल्हे में खाना बनाना पड़ता है और उसके धुएँ से कई बिमारियों का खतरा बना रहता है वह निशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त कर स्वस्थ जीवन जी सकेंगी।
- देश की सभी महिलाएं जिनके पास गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है वह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
Pm Ujjwala Yojana का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा पीएम उज्ज्वला योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है जिसके कारण वह गैस कनेक्शन नहीं ले पाते ऐसे सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान करना है। इससे वह महिलाएं जिन्हे चूल्हे में लकड़ी या उपले के जरिए खाना बनाना पड़ता है और उसके हानिकारक धुएँ से उन्हें बहुत सी स्वास संबंधी बीमारियों का खतरा बना रहता है, इसके साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है, ऐसे में महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए साकार उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर और गैस की सुविधा प्रदान करती है, जिससे महिलाऐं बिना किसी समस्या के गैस में खान पका सकेंगी और बिमारियों के खतरे से सुरक्षित हो सकेंगी।
Also Read: पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें?
पीएम उज्ज्वला योजना आवेदन हेतु पात्रता
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जो कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन करने वाले आवेदक भारतीय निवासी होने चाहिए।
- पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही दिया जाएगा।
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक हैं, तभी उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली या बीपीएल कार्ड धाराक महिलाऐं आवेदन के योग्य होंगी।
- ऐसे परिवार जिनके परिवार के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है वह आवेदन के पात्र होंगे।
PMUY में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
पीएम उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके माध्यम से ही आवेदक योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नानुसार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
इसे भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो उम्मीदवार योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Apply for New Ujjwala Connection 2.0 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अगले पेज में आपको अपने गैस प्रदाता के नाम के आगे दिए गए विकल्प Click here to apply पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर नए कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जन्म तिथि, स्थान आदि भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे आगे सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- अब आखिर में फॉर्म की अच्छे से जांच करने के बाद इसे एलपीजी सेंटर में जमा करवा दें।
- जिसके बाद केंद्र द्वारा आपके फॉर्म और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपको उज्ज्वला योजना का मिलना शुरू हो जाएगा।
Pm Ujjwala Yojana स्टेटस ऐसे करें चेक
पीएम उज्ज्वला आयोजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन के स्थिति (Ujjwala Yojana Beneficiary Status) की जांच भी ऑनलाइ कर सकते हैं, इसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले आप अपने गैस प्रदाता कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- मान लीजिए आप भारत गैस कंपनी का सिलेंडर प्राप्त कर रहे हैं, तो आपको भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर आपको Ujjwala Beneficiary का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अगले पेज में आपको अपने राज्य और जिला का चयन करना होगा।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर गैस कनेक्शन संबंधित सभी जानकरी खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह आप उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकेंगे।
Also Read: प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2023
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार गरीब परिवार की महिलाएं जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें निशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान करती है।
PMUY का लाभ किन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।
Pm Ujjwala Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmuy.gov.in है।
पीएम उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए बीपीएल कार्ड धारक परिवार की महिलाएं जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है यह आवेदन के पात्र होंगी।
पीएम उज्ज्वला योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-
Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023
कुसुम फ्री सोलर पैनल योजना 2023
फ्री सिलाई मशीन योजना 2023
एफआरपी (FRP) क्या है
किसानों के लिए सरकारी योजना 2023
गेहूं की उन्नत किस्में
हरित क्रांति क्या है
Manrega Rojgar Yojana 2023
Leave a Reply