गाय भैंस खरीदने (Cow Buffalo Buying) के लिए लोन से सम्बंधित जानकारी
भारत को एक कृषि प्रधान देश के रूप में जाना जाता है और यहाँ पर अधिकांश लोग खेती-किसानी करने के साथ ही पशु पालन भी करते है | दरअसल पशुपालन किसानों की अतिरिक्त आय का प्रमुख स्त्रोत है |
यदि हम पशुपालन की बात करे, तो भारत में पशुओं को पालने की परंपरा अति प्राचीन है | वर्तमान समय में अधिकांश लोग नौकरी की जगह पशुपालन की ओर आकर्षित हो रहे है और वह पशुपालन करना चाहते है | लेकिन उनके पास पशुओं को खरीदनें में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है |
Contents
- 1 गाय भैंस खरीदने (Cow Buffalo Buying) के लिए लोन से सम्बंधित जानकारी
- 1.1 गाय भैंस खरीदने हेतु लोन की जानकरी (Cow Buffalo Buying Loan Information)
- 1.2 पशु लोन योजना क्या है (Pashu Loan Scheme In Hindi)
- 1.3 गाय भैंस के लिए लोन कितना मिलता है (Fixed Loan For Cow Buffalo)
- 1.4 भेड़ बकरी पर लोन की जानकारी (Sheep Goat Loan Information)
- 1.5 पशु ऋण राशि एक दृष्टि में (Animal Loan Amount at a Glance)
- 1.6 गाय-भैंस ऋण हेतु आवेदन कौन कर सकता है (Who can Apply for Cow-Buffalo Loan)
- 1.7 गाय-भैंस ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज ( Cow-Buffalo Loan Required Documents)
- 1.8 गाय-भैंस लोंन के लिए आवेदन कैसे करे (How to Apply for Cow-Buffalo Loan)
भारत सरकार द्वारा ऐसे किसानों और पशुपालको को आर्थिक रूप से सहायता करने के उद्देश्य से पशुपालन योजना (Animal Husbandry Schemes) के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके तहत आप भैंस खरीदने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है | गाय भैंस खरीदने के लिए लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके लिए पात्रता और जरूरी डॉक्यूमेंट से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको यहाँ प्रदान की जा रही है |
गाय भैंस खरीदने हेतु लोन की जानकरी (Cow Buffalo Buying Loan Information)
ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करनें वाले अधिकांश लोग कृषि कार्यों के साथ-साथ पशु भी पालते है और कभी-कभी वह अपनी आवश्यकताओं को पूरा करनें के लिए उन्हें अपने पशुओं को बेचना भी पड़ता है | यहाँ तक कि पशुओं के बीमार हो जाने की स्थिति में वह उनका उचित ईलाज भी करवानें में सक्षम नही होते है | किसानों की इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा पशु लोन योजना की शुभारम्भ किया है | इस स्कीम के अंतर्गत पशुओं को खरीदने के लिए ऋण प्राप्त करने के साथ ही वह अपने पशुओ की अच्छी देखभाल भी कर सकते है |
आपकी जानकरी के लिए बता दें, कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा भी अपने-अपने राज्यों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है | जिसके माध्यम से राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होने के साथ ही कृषि और पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों (Developed Countries) की तरह ही आधुनिक बनाया जा सकेगा |
पशु लोन योजना क्या है (Pashu Loan Scheme In Hindi)
सरकार द्वारा किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि करनें के उद्देश्य से पशु लोन योजना शुरू की गई है | इस योजना के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को पशुओं को खरीदनें के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | इस स्कीम के अंतर्गत पशुपालन में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करने में सहायता मिल जाती है | हमारे देश में ऐसे बहुत से पशुपालक है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है और वह अपने पशुओं की समुचित देख-भाल और उचित भोजन देने में असमर्थ है | अंत में किसान इस प्रकार की समस्याओं से विवश होकर पशुओं को बेंच देते है |
ऐसे किसानों और पशुपालकों को सरकार बैंकों के माध्यम से पशुपालन ऋण प्रदान करने की योजना बनायीं है | ताकि वह पशुपालन लोन लेकर पशुओं का उचित ढंग से पालन-पोषण कर अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ ही अपने जीवन स्तर को सुधर सके |
गाय भैंस के लिए लोन कितना मिलता है (Fixed Loan For Cow Buffalo)
यदि हम गाय भैंस लोन योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण की बात करे, तो इस स्कीम के अंतर्गत आप किसी भी पशुपालन जैसे- गाय, भैंस, भेड़, बकरी आदि विभिन्न प्रकार के पालतू पशुओं के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है | जिसमें पशुपालको को प्रत्येक पशु की अनुमानित कीमत के अनुसार ऋण प्रदान किया जाता है और सबसे खास बात यह है, कि इसमें आपको ब्याज भी बहुत कम ब्याज देना पड़ता है |
उदाहरण के रूप में यदि आप एक भैंस खरीदनें के लिए ऋण लेना चाहते है, तो आपको इसके लिए 60 हजार रु तक का लोन मिलता है और यदि आप एक की जगह दो भैस ख़रीदन चाहते है, तो आपको 1 लाख 20 हजार रुपये का ऋण प्राप्त कर सकते है |
यदि आप गाय खरीदने के लिए लोंन लेना चाहते है, तो एक गाय के लिए आप 40,000 रुपये का लोन प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा दो गाय खरीदनें के लिए 80,000 रुपये और 3 गाय के लिए 1,20,000 रुपये का लोन प्राप्त कर सकते है |
भेड़ बकरी पर लोन की जानकारी (Sheep Goat Loan Information)
जैसा कि हम सभी जानते है, कि बकरी की अपेक्षा भेड़ की कीमत अधिक होती है और इसी वजह से एक भेड़ के लिए 7 हजार रुपये तक का लोन मिलता है, जबकि एक बकरी के लिए 5 हजार रुपये तक का लोन मिलता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, भेड़ या बकरी के लिए लोन लेते है,तो आप को कम से कम 10 बेड या 10 बकरी लेना आवश्यक है | कहने का आशय यह है, कि आप 1 या 2 भेड़ या बकरी खरीदनें के लिए ऋण नही दिया जाता है |
पशु ऋण राशि एक दृष्टि में (Animal Loan Amount at a Glance)
1 भैंस के लिए निर्धारित ऋण राशि | 60 हजार रुपये |
1 गाय के लिए निर्धारित ऋण राशि | 40 हजार रुपये |
1 एक भेड़ के लिए निर्धारित ऋण राशि | 5 से 6 हजार रुपये |
1 बकरी के लिए निर्धारित ऋण राशि | 3600 रुपये |
ऋण राशि की अधिकतम सीमा | 1 लाख 60 हजार |
ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे होती है
गाय-भैंस ऋण हेतु आवेदन कौन कर सकता है (Who can Apply for Cow-Buffalo Loan)
- भारत का कोई भी नागरिक गाय-भैंस ऋण के लिए आवेदन कर सकता है |
- ऋण हेतु आवेदन करनें के उपरांत बैंक द्वारा मंजूरी मिलने पर ही आपको पशुपालन ऋण मिलेगा |
- इसके अलावा आवेदनकर्ता को कुछ मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है |
गाय-भैंस ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज ( Cow-Buffalo Loan Required Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport size Photo)
- जमीन की नक़ल (Land Copy)
- पशु होने का प्रमाण (Animal Proof)
- बैंक पास बुक फोटो कॉपी (Bank Passbook Photo copy)
गाय-भैंस लोंन के लिए आवेदन कैसे करे (How to Apply for Cow-Buffalo Loan)
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि गाय-भैंस अर्थात पशुपालन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कोई प्रक्रिया नही है | इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और पशु लोन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी | पशुपालन लोन के लिए आपको बैंक द्वारा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | इस फॉर्म को सावधानी से भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर बैंक में जमा करना होगा |
इसके पश्चात बैंक द्वारा फॉर्म में संलग्न दस्तावेजों की जाँच की जाएगी | जाँच के दौरान यदि आपके दस्तावेज सही पाए जाते है, तो आपको ऋण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी और आपके बैंक अकाउंट में ऋण राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
Leave a Reply