लाल मिर्च का भाव 2023 | Lal Mirch Rate Today | लाल मिर्च मंडी रेट टुडे

वर्तमान समय में सूखी लाल मिर्च का भाव काफी उछाल पर है, किन्तु किसान भाइयो का कहना है, कि लाल मिर्च के भाव काफी अच्छे तो है, लेकिन लाल मिर्च की फसल में इस बार कीड़ो का प्रकोप देखने को मिला है, जिस वजह से पैदावार काफी कम प्राप्त हुई है | देश में साबूत लाल मिर्च के व्यवसाय में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है | भारत के दक्षिणी क्षेत्रों में सूखी और लाल मिर्च की खेती सबसे अधिक की जाती है |

mandi rate kya hai
लाल मिर्च के भाव से सम्बंधित जानकारी

लाल मिर्च के भाव से सम्बंधित जानकारी

तेलंगना और आंध्रप्रदेश दो ऐसे राज्य है, जो कुल मिर्ची के उत्पादन में 55% की हिस्सेदारी रखते है | लाल मिर्च के प्रतिदिन होने वाले उछाल को देखते हुए किसान भाई आने वाले समय भाव के और बढ़ने की उम्मीद जाता रहे है| यहाँ पर आपको लाल मिर्च का भाव 2023 (Lal Mirch Rate Today) और लाल मिर्च मंडी रेट टुडे के बारे में बता रहे है |

लाल मिर्च मंडी रेट टुडे (Lal Mirch Rate Today)

सूखी लाल मिर्च अप्रैल-मई 2023 के महीने में सूखकर बिकने के लिए तैयार है | बाजार में आज का लाल मिर्च का भाव 8 हज़ार रूपए से लेकर अच्छी गुणवत्ता वाला 23,000 रूपए प्रति क्विंटल तक है | हरी मिर्च का उत्पादन कम होने के कारण अभी तक का यह भाव रिकॉर्ड तोड़ बना हुआ है, तथा आने वाले समय में मिर्ची के भावो में और भी बदलाव देखने को मिल सकते है |

नई अपडेट 1 मार्च  : मिर्च के भाव में राज्यवार बदलाव देखे जा रहे है, इसके मूल्यों में निरंतर उतार चढाव भी देखने को मिले है| (वर्तमान मिर्च का भाव 18,985 रूपए प्रति क्विंटल से 29,300 रूपए प्रति क्विंटल)

लाल मिर्च का भाव 2023 (Red Chilli Price 1 March)

सूखी लाल मिर्च की आवक मंडियालाल मिर्च अधिकतम भाव
महाराष्ट्र – मुंबई30,000 रूपए प्रति क्विंटल
कर्नाटक21,800 रूपए प्रति क्विंटल
हुबली19,800 रूपए प्रति क्विंटल
तेलंगाना15,400 रूपए प्रति क्विंटल
नंदुरबार11,000 रूपए प्रति क्विंटल
गुन्टूर आंध्रप्रदेश16,200 रूपए प्रति क्विंटल
राजस्थान – कुकरखेड़ा20,000 रूपए प्रति क्विंटल
गुन्टूर आंध्रप्रदेश – तेजा क्वालिटी लाल मिर्च17,100 रूपए प्रति क्विंटल
जामनगर गुजरात21,080 रूपए प्रति क्विंटल
राजकोट21,090 रूपए प्रति क्विंटल
पलक्कड़ केरल22,600 रूपए प्रति क्विंटल
मध्य प्रदेश19,500 रूपए प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश13,900 रूपए प्रति क्विंटल

मिर्च की खेती कैसे होती है

लाल मिर्च की आवक (Red Chilli Arrival)

नंदुरबार में लाल मिर्ची का आवक जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी होता है, जिस वजह से नंदुरबार मिर्ची का प्रमुख बाजार भी है | चूंकि लाल मिर्च को तोड़ने के तुरंत बाद बेचना होता है | इसलिए अभी तक 1 लाख 65 हज़ार क्विंटल से भी अधिक लाल मिर्च का आवक आ चुका है | कृषि जानकारों के अनुसार अभी लाल मिर्च का आवक आरम्भ हुआ है, किन्तु उत्पादन में भारी गिरावट आने के चलते भविष्य में इसका असर देखने को मिल सकता है | बढ़े हुए दामों के कारण किसान भाई सूखी मिर्ची का भण्डारण करने के बजाए बिक्री पर अधिक ध्यान दे रहे है |

today rate 2023
लाल मिर्च की आवक

उचित व्यवहार और मूल्य आश्वासन के चलते किसान नंदुरबार कृषि बाजार मंडी की और अधिक प्रभावित होते है | वित्तीय वर्ष में सभी फसलों पर मौसम का कहर देखने को मिला है | जिसके परिणाम स्वरुप मौसमी मिर्ची की उपज में काफी कमी आयी है, जिस वजह से भविष्य में मिर्ची के और अधिक भाव बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है |

ये भी पढ़ें:-

आज का लहसुन का रेट

आलू का भाव आज

मालाबार नीम की खेती कैसे करे

क्या लाल मिर्च पाउडर का सेवन डिश में करना सेहतमंद है?

लाला मिर्च पाउडर एंटी- इंफ्लामेट्री और साथ ही दिल की सेहत के लिए लाभदायक होते हैं। लेकिन अधिक मात्रा में सेवन करने से छाले हो सकते हैं, इसलिए नियमित रूप से सेवन करें।

क्या इनमें कैप्साइसिन है?

लाल मिर्च पाउडर में प्राकृतिक रूप से कैप्साइसिन पाया जाता है, जो एक्टिव कम्पोनेंट है जिससे मिर्च से जलन महसूस होती है। स्पाइसी खाने से फैट बर्न होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कैप्साइसिन कंपाउंड मेटाबोलिज्म रेट बढ़ाने में मदद करता है जिससे ज्यादा फैट बर्न होता है।

लाल मिर्च का व्यापार कैसे करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको कच्चे माल (chilli powder making process) की आवश्यकता होगी लाल मिर्च को आप मिर्च उत्पादन करने वाले किसानों से खरीद सकते हो, या फिर आप चाहो तो मंडियों से भी इसे थोक में खरीद सकते हो। इसके बाद कुछ जरूरी अन्य चीजें जो हमें लाल मिर्च पीसकर पैकिंग करने में भी सहायक हो की जरूरत होगी

कौन सी लाल मिर्च अच्छी होती है?

ज्‍यादातर लोग कश्‍मीरी म‍िर्च को ज्‍यादा हेल्‍दी मानते हैं क्‍योंक‍ि इसमें तीखापन कम होता है जबकि सामान्‍य म‍िर्च या देगी म‍िर्च तीखी ज्‍यादा होती है। कश्‍मीरी लाल म‍िर्च में एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं वहीं इसे खाने से मेटाबॉलि‍ज्‍म भी बढ़ता है। कश्‍मीरी लाल म‍िर्च में पोटैश‍ियम की भी अच्‍छी मात्रा पाई जाती है।

क्या मैं गर्म मिर्च बेचकर पैसा कमा सकता हूं?

आपकी भौगोलिक स्थिति के आधार पर गर्म मिर्च के पौधे कहीं भी $5-15 तक बिकते हैं। अलग-अलग मिर्च $3-7 प्रत्येक से बेच सकते हैं , और प्रत्येक पौधे प्रकार के आधार पर 50-100 फली पैदा कर सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *