कामधेनु डेयरी योजना (Kamdhenu Dairy Scheme)
भारत सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है| इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही है
हम सभी भली प्रकार से जानते है कि गाय का शुद्ध दूध बहुत ही लाभकारी होता है| गाय के दूध से विभिन्न प्रकार के रोग जड़ से समाप्त हो जाते है| इसी क्रम में सरकार द्वारा गाय के दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए कामधेनु डेयरी योजना 2024 की शुरुआत की गयी है|
Contents
- 1 कामधेनु डेयरी योजना (Kamdhenu Dairy Scheme)
- 1.1 कामधेनु डेयरी योजना 2024
- 1.2 कामधेनु डेयरी योजना 2024 का उद्देश्य (Kamdhenu Dairy Scheme Purpose)
- 1.3 कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत सब्सिडी (Kamdhenu Dairy Scheme Subsidy)
- 1.4 कामधेनु डेयरी योजना की विशेषताएं (Kamdhenu Dairy Scheme Features)
- 1.5 कामधेनु डेयरी योजना पात्रता (Kamdhenu Dairy Scheme Eligibility)
- 1.6 कामधेनु डेयरी योजना हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Kamdhenu Dairy Scheme Documents)
- 1.7 कामधेनु डेयरी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Kamdhenu Dairy Scheme Online Apply Process)
- 1.8 कामधेनु डेयरी योजना संपर्क विवरण (Kamdhenu Scheme Contact Details)
मुख्य रूप से सरकार द्वारा इस स्कीम का संचालन देसी गाय पालन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सरकार ने इस स्कीम के लिए बजट में 750 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। कामधेनु डेयरी योजना 2023 क्या है? इसके साथ ही आपको यहाँ Kamdhenu Dairy Scheme ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और सब्सिडी से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से दी जा रही है|
कामधेनु डेयरी योजना 2024
कामधेनु डेयरी योजना का शुभारम्भ राजस्थान सरकार द्वारा देसी गाय की हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के साथ ही लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है| कामधेनु डेयरी स्कीम के अंतर्गत पशुपालकों के साथ ही किसान भाइयों को डेयरी शुरू करने के लिए उसमें आने वाले कुल खर्च का 90 फ़ीसदी तक लोन दिया जा रहा है| यहाँ तक की लोन के रूप में ली गयी धनराशि का समय से भुगतान करने पर ब्याज पर 30 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी|
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कामधेनु डेयरी योजना का संचालन राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा किया जायेगा | स्कीम के अंतर्गत 1 इकाई की अनुमानित कीमत लगभग 36.67 लाख की होगी | जिसमें आने वाले कुल व्यय का 30 प्रतिशत खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा, इसके साथ ही 60 प्रतिशत धनराशि बैंक द्वारा ऋण के रूप में मिलेगी| इस प्रकार किसान या पशुपालकों को सिर्फ 10 प्रतिशत खर्च वहां करना होगा|
दयाल पशु आहार प्राइस व डीलरशिप
कामधेनु डेयरी योजना 2024 का उद्देश्य (Kamdhenu Dairy Scheme Purpose)
सरकार द्वारा कामधेनु डेयरी योजना 2024 को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य देशी गायों के लिए हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के साथ ही कृषकों, पशुपालकों, महिलाओं और नवयुवकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है| इस स्कीम के तहत हाईटेक डेयरी फार्म में प्रजनन विधि के माध्यम से अधिक दूध देने वाली उन्नत नस्ल की देशी गायों का संवर्धन किया जायेगा| जिससे गाय के दूध के उत्पादन क्षमता बढनें के साथ ही पशुपालन को एक लाभदायक कृषि व्यवसाय बनाया जायेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत सब्सिडी (Kamdhenu Dairy Scheme Subsidy)
कामधेनु स्कीम के अंतर्गत कोई भी किसान या पशुपालक लोन सब्सिडी लिए अप्लाई कर सकता है| योजना के अंतर्गत 25 दुधारू गाय पालने के लिए 3 प्रतिशत ब्याज की दर से कुल खर्च का 85 प्रतिशत दिया जायेगा | शेष बची धनराशि राशि का 15 प्रतिशत आपको वहन करना होगा | यदि हम सब्सिडी की बात करे, तो इस स्कीम के अंतर्गत लोन के रूप में ली गयी धनराशि को समय से वापस करने पर आपको 35 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी|
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
कामधेनु डेयरी योजना की विशेषताएं (Kamdhenu Dairy Scheme Features)
- योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
- योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है |
- डेयरी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को डेयरी फॉर्म शुरू करने के लिए अपने पास से सिर्फ 10 प्रतिशत राशि खर्च करनी होगी |
- स्कीम के अंतर्गत ऋण के रूप में दी गयी धनराशि को समय से वापस करने पर 30 % सब्सिडी दी जाएगी। ।
- इस योजना के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को पशुपालन से सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि वह अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके |
- देशी दुधारू गायों की विलुप्त होने वाली नस्लों को संरक्षित करने के साथ ही उनकी संख्या बढ़ानें में मदद मिलेगी।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना क्या है ?
कामधेनु डेयरी योजना पात्रता (Kamdhenu Dairy Scheme Eligibility)
- दुधारू पशुओं का पालन करने वाले किसानों और पशुपालकों के पास कम से कम 1 एकड़ भूमि होना आवश्यक है ।
- आवेदकों को पशुपालन से सम्बंधित उचित जानकारी होनें के साथ ही कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
- डेयरी फॉर्म का संचालन करनें वाले लाभार्थियों के पास हरे चारे की उचित सुविधा होनी चाहिए।
- कामधेनु योजना के अंतर्गत आप तभी पात्र मानें जायेंगे जब आप की भूमि सीमा क्षेत्र से दूर होगी।
कामधेनु डेयरी योजना हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Kamdhenu Dairy Scheme Documents)
- आवेदक के पास अपने राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है (Residence Certificate)
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- बैंक खाता नंबर (Bank Account Number)
- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
- पशु पालन से संबंधित कोई दस्तावेज (Animal Husbandry Related any Document)
कामधेनु डेयरी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Kamdhenu Dairy Scheme Online Apply Process)
- कामधेनु डेयरी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://gopalan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा |
- अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Programs & Schemes सेक्शन में Goshala Registration के आप्शन पर किक करना होगा |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Goshala Registration Application Form पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
- अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज कर मांगे गए डाक्यूमेंट्स को प्रति संलग्न कर अपने नजदीकी पशुपालन विभाग में जमा करनी होगी |
- इसके पश्चात अप्लिकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी, सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- इसके उपरांत कामधेनु डेयरी सब्सिडी के अंतर्गत आपको लोन मिल जायेगा
कामधेनु डेयरी योजना संपर्क विवरण (Kamdhenu Scheme Contact Details)
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग पशुपालन और डेयरी विभाग,
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय,
कार्यालय का पता: डीएमएस कॉम्प्लेक्स (प्रशासनिक ब्लॉक) शादीपुर, नई दिल्ली – 110008
हेल्पलाइन नंबर – (011) 2587-1187 / 2587-1107
ईमेल आईडी – rkamdhenu-aayog@gov.in
बता दें कि वर्ष 2013 में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु योजना शुरू की गई। वर्ष 2014 में मिनी कामधेनु और वर्ष 2015 में माइक्रो कामधेनु योजना शुरू हुई।
Nabard Yojana Offline Apply
यदि आप छोटा डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं तो, आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। बैंक में जाने के बाद आपको सब्सिडी फॉर्म को भर कर उसमें अप्लाई करना होगा। आवेदक लोन की राशि बड़ा होने पर व्यक्ति को, नाबार्ड में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जमा करवाना होगा।
कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 25 दुधारू गाय पालने के लिए सरकार द्वारा 3% ब्याज की दर से कुल खर्च का 85% दिया जाएगा। शेष बची धनराशि का 15% का भुगतान लाभार्थी को खुद करना होगा। लाभार्थी द्वारा लोन का सही समय भुगतान करने पर आवेदक को सरकार द्वारा 35% की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
यदि आप 10 भैंस की डेयरी खोलना चाहते हैं तो आपको 10 लाख रुपए की जरूरत होगी। इसमें से आपको बैंक से अधिकतम 7 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इस पर आपको कृषि मंत्रालय की डीईडीएस योजना में आपको करीब 2.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। यह सब्सिडी नाबार्ड की तरफ से दी जाती है।
Leave a Reply