यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 | UP Labour Card Online Apply, Check Status

उत्तर प्रदेश की सरकार राज्य के मजदूरों को सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा से ही अनेक प्रकार की नई योजनाओ का आरम्भ करती रही है | प्रदेश के मजदूरों को सरकार द्वारा लागू की गई इन योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके तथा नयी आरम्भ हुई योजनाओ की जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए UP Labour Card का आरम्भ किया गया है | इस यूपी लेबर कार्ड को प्राप्त करने के लिए मजदूरों को इसके लिए रेजिस्ट्रेशन कराना होता है |

Contents

UP Labour Card Registration 2023

जिसके बाद राज्य के मजदूर यह लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड/मजदूर कार्ड को प्राप्त कर सकते है, और प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई अनेक योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है | यदि आप भी उत्तर प्रदेश के लेबर है और अपना रेजिस्ट्रेशन करवा कर इस कार्ड को प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023, UP Labour Card Online Apply, Check Status इसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है |

किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म

यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 (UP Labour Card Registration)

प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गए इस कार्ड के अंतर्गत यदि आप इसमें अपना पंजीकरण करवा लेते है, तो आप सरकार की अनेक प्रकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है | इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा आपको 50,000 रुपए तक की सहायता राशि भी प्रदान की जाती है | उत्तर प्रदेश का कोई मजदूर इस लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है | इसे लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड/ श्रमिक कार्ड आदि नामो से भी जाना जाता है|

UP Shramik Card में रेजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होते है | इसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन इंटरनेट का इस्तेमाल कर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आसानी से आवेदन कर सकते है | चूंकि इसे राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया जाता है, इसलिए अलग-अलग राज्य के हिसाब से इसके रजिस्ट्रेशन के लिए अलग – अलग अधिकारिक वेबसाइट होती है |

UP लेबर कार्ड 2023 से जुड़ी जरूरी जानकारी
योजना का नामUP Labour Card
योजना का आरम्भउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थीराज्य से सभी मजदूर
योजना का उद्देश्यराज्य के मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Officail Websitehttp://www.uplabour.gov.in/

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है

यूपी लेबर कार्ड 2023 से प्राप्त योजनाओ का लाभ (UP Labour Card Scheme Benefit)

  • अक्षमता पेंशन योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु अवं विकलाँगता सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • आवास सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनिकी योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश

UP लेबर कार्ड 2023 रजिस्ट्रेशन के लाभ (UP Labour Card Benefits)

  • योजना में केवल उत्तर प्रदेश राज्य के मजदूरों को लेबर कार्ड प्राप्त होगा |
  • मजदूर अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सके तथा उन्हें कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए इस लेबर कार्ड को जारी किया गया है |
  • इस श्रमिक कार्ड का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के लिए वह सभी कल्याणकारी योजनाए जैसे स्वास्थय सम्बन्धी योजनाओ, उनके बच्चो को छात्रवृति योजनाओ तथा सरकार द्वारा चलायी जाने वाली अनेक लाभकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके |
  • इस लेबर कार्ड के रेजिस्ट्रेशन के लिए मजदूर ऑनलाइन वेबसाइट के अलावा जान सुविधा केंद्र /लोकवाणी केंद्र / बोर्ड के पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन एवं कार्यालय के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है |
  • लेबर कार्ड के द्वारा मजदूरों को प्राप्त होने वाली सुविधा/सहायता राशि को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी |
  • ऐसे मजदूर जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक ख़राब है जिस कारण उन्हें अपना जीवन यापन करने बहुत समस्या हो रही है वह इस UP Labour Card 2023 में Registration करवा कर अपने परिवार और अपने बच्चो के लिए अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • यदि आप UP Labour Card में अपना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवाते है तो आप कन्यादान योजना के तहत 15,000 रुपए ,मृतक अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत 5,000 रुपये तथा श्रमिको की विधवाओं /आश्रितों को 15,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
  • मजदूर के घर बेटा होगा तो 12,000 रूपए तथा बेटी होगी तो 25,000 रूपए तक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी |
  • योजना के लाभार्थी को उसके बच्चो की पढ़ाई के लिए 60,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
  • लाभार्थी की बेटी की शादी के लिए सरकार द्वारा लाभार्थी को 55,000 तक की सहायता राशि प्रदान होगी |

पीएम कुसुम योजना

UP लेबर कार्ड के अंतर्गत आने वाले मजदूर (Workers Covered Under UP Labour Card)

  • बेल्डिंग का कार्य ,कुआँ खोदना
  • लोहार ,मोजैक पालिश
  • इलेक्ट्रिक वर्क
  • टाइल्स लगाने का कार्य
  • मार्बल एवं स्टोन वर्क, सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य
  • ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य, मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
  • खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
  • बडे यांत्रिक कार्य- मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
  • अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
  • मिट्टी का काम, चूना बनाना, लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
  • सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
  • रोलर चलाना
  • राजमिस्त्री का कार्य, सड़क बनाना, पुताई
  • बढ़ई का कार्य
  • छप्पर डालने का कार्य
  • प्लम्बरिंग
  • मिक्सर चलाने का कार्य
  • सुरंग निर्माण, हथौड़ा चलाने का कार्य
  • बाढ़ प्रबन्धन, ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत
  • बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
  • सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
  • निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
  • माड्यूलर किचन की स्थापना, मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
  • सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
  • सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
  • कुएं से तलछट हटाने का कार्य, चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
  • वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग, चैकीदारी- निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये |

SMAM Kisan Yojana

यूपी लेबर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रता (UP Labour Card Required Documents and Eligibility)

  • आवेदक का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पेन कार्ड (Pan Card)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Passbook)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • आवेदक को पिछले 12 महीनो में काम से काम 90 दिन तक मजदूरी का कार्य करने का प्रूफ देना होगा |
  • लेबर कार्ड परिवार के मुखिया के नाम से ही बनेगा |

CHC Farm Machinery

यूपी लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (UP Labour Card Online Apply)

  • यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन UP Labour Card 2023 के लिए कराना चाहते है तो उसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://uplabour.gov.in/index.aspx को Open करना होगा |
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Whats New वाले टैब में जाना होगा |
  • इस टैब में आपको Registration,Renewal,Procedures and Document List वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • आप एक पेज पर पहुंच जायेंगे|
  • इस पेज में आपको Online Registration and Renewal वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • जिसके बाद आप Labour Act Management System उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे |
  • यदि आप नए आवेदक है तो आपको Register Now वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसे आपको भरना होगा |
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को ठीक-ठीक भरने के बाद Submit Button पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे |
  • फॉर्म को भरने तथा सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा |
  • दस्तावेजों के उपलोड होने के बाद ही आपको पेमेंट का विकल्प दिखाई देता है |
  • आप अपनी इच्छानुसार पेमेंट के भुगतान का चुनाव कर पेमेंट कर सकते है |
  • इसके बाद आपको भुगतान की रशीद को सेव कर लेना है |
  • इस तरह से आपका लेबर कार्ड का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा |

किसान मित्र योजना

यूपी लेबर कार्ड आवेदन की स्थिति को कैसे जांचे (UP Labour Card Check Status)

  • आवेदन की स्थिति को जांचने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको पंजीयन की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आप एक नए पेज में आ जायेंगे |
  • इस पेज में आपको आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर को दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी |

ई कृषि यंत्र अनुदान

लेबर कार्ड में शिकायत कैसे दर्ज करे (How to File Complaint in Labor Card 2023)

  • यदि आप इस लेबर कार्ड के बारे में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज करना चाहते है तो उसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Grievances के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आप एक पेज पर पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में नीचे आपको Add New Grievances का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप एक नए पेज में पहुंच जायेंगे |
  • यह आपका शिकायती फॉर्म होगा जिसमे आपको फॉर्म द्वारा मांगी गयी जानकारिओं को ठीक-ठीक भरना होगा |
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें |

किसान रथ मोबाइल एप

लेबर कार्ड में शिकायत की स्थिति को कैसे जांचे (UP Labour Card Check Complaint Status)

  • यदि आप लेबर कार्ड में की गयी शिकायत की स्थिति को जांचना चाहते है तो उसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Grievance का विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा |
  • जिसके बाद आप एक नए पेज में पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको शिकायत नंबर को दर्ज करना होगा और GO के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने आपके शिकायत की स्थिति खुलकर आ जाएगी |

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

UP श्रमिक कार्ड की सूची कैसे देखे (UP Labour Card List)

  • सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको श्रमिकों की सूची का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करे |
  • आपके सामने एक पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस पेज में आपको जनपद,नगर निकाय या विकास खंड और कार्य की प्रकृति को सेलेक्ट कर है |
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें |
  • आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस पेज में आवेदकों की सूची दिखाई देगी |
  • अपने नाम के देखे और उसके सामने दिए है View वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • आपके सामने श्रमिक की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी |

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

यूपी लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर (UP Labour Card Helpline Number)

  • यदि आप इस योजना से जुडी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हो आप सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक कर आप एक नए पेज में पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको लेबर कार्ड योजना से सम्बंधित सभी अधिकारियो के संपर्क सूत्र दिखाई देंगे |
  • इन संपर्क सूत्र का इस्तेमाल कर आप लेबर कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को प्राप्त कर सकते है |

झटपट बिजली कनेक्शन योजना

राज्यवार लेबर कार्ड रेजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट की सूची (List of Official Website for State-wise Labour Card Registration)

  • लेबर कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक राज्य की अपनी अलग-अलग आधिकारिक वेबसाइट है | जिनकी सूची को नीचे दिया गया है |
राज्यों के नामOfficial Website
अरुणाचल प्रदेशhttp://www.arunachalipr.gov.in/?p=232
आंध्र प्रदेशhttp://labour.ap.gov.in/ELabour/Views/Index.aspx
असमhttps://online.assam.gov.in/web/landemp
बिहारhttps://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html
छत्तीसगढ़https://cglabour.nic.in/
गोवाhttps://www.goa.gov.in/
गुजरातhttps://www.labour.gujarat.gov.in/
हरियाणाhttps://hrylabour.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://himachal.nic.in/employment/
जम्मू और कश्मीरhttp://jklabouremp.nic.in/
झारखण्डhttp://www.niyojanprashikshan.nic.in/#page=page-1
कर्नाटक————–
केरलhttp://www.lc.kerala.gov.in/
मध्य प्रदेशhttp://shramsewa.mp.gov.in/hi-in/
महाराष्ट्रhttp://mahakamgar.gov.in/MahLabour/lc-index.htm
मणिपुरhttps://manipur.gov.in/department-of-labour/
मेघालयhttp://dectmeg.nic.in/
मिजोरमhttps://let.mizoram.gov.in/
नागालैंडhttp://labourngl.nic.in/
ओड़िसाhttps://labdirodisha.gov.in/
पंजाबhttps://pblabour.gov.in/
राजस्थानhttps://labour.rajasthan.gov.in/
सिक्किमhttp://sikkimlabour-gos.org/Default.aspx
तमिल नाडुhttp://www.labour.tn.gov.in/
त्रिपुराhttps://labour.tripura.gov.in/
उत्तराखंडhttps://labour.uk.gov.in/
वेस्ट बंगालhttps://wblwb.org/html/index.php
उत्तर प्रदेशhttp://uplabour.gov.in/
अंडमान एंड निकोबारhttp://labour.and.nic.in/
छत्तीसगढ़http://chandigarh.gov.in/dept_labour.htm
दादर एंड नागर हवेलीhttp://dnh.nic.in/Departments/Labour.aspx
दिऊhttp://diu.gov.in/
दिल्लीhttps://delhi.gov.in/
लक्षद्वीपhttps://lakshadweep.gov.in/
पांडिचेरीhttps://puducherry-dt.gov.in/service/employment/

कृषि उड़ान योजना क्या है


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *