UP Agriculture | Kisan Registration 2024 – ऑनलाइन आवेदन up agriculture.com

भारत में उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहाँ लगभग 65 प्रतिशत लोग कृषि कार्य (Agricultural Operation) करते है | सबसे खास बात यह है, कि प्रदेश की आर्थिक प्रगति (Economic Progress) में कृषि क्षेत्र का अहम् योगदान है | वर्ष 2014 और 2015 के आकड़ों के मुताबिक प्रदेश के लगभग 68.7 प्रतिशत (165.98 लाख हैक्टेयर) क्षेत्र में खेती की जाती है | किसानों को कृषि कार्यों में आर्थिक रूप से सहायता करनें के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, परन्तु जानकारी के अभाव में सभी किसान इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह जाते है |

UP Agriculture Portal Registration 2024

इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल की शुरुआत की गयी है | इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान भाइयों को योजनाओं की जानकारी के साथ ही पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकेंगे। UP Agriculture, Kisan Registration 2024 – ऑनलाइन आवेदन up agriculture.com के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है|

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट

यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल की जानकारी (UP Agriculture Portal)

सभी किसान भाइयों को कृषि कार्यों में सहयोग करनें के साथ ही उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है| इसके लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनायें चलायी जा रही है, ताकि किसान भाई इन योजनाओं के माध्यम से लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके|

online portal
UP Agriculture Portal

हालाँकि कई बार किसान भाइयों को बहुत सी योजनाओं की जानकारी न होने के कारण वह इनका लाभ नही प्राप्त कर पाते है | जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी एग्रीकल्चर किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत की गयी है, जिससे कृषकों को सरकार द्वारा संचालित की जानें वाली सभी योजनाओं की जानकारी पोर्टल पर एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे | हालाँकि इसके लिए सभी किसान भाइयों को कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |

एफपीओ क्या है           

यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल का उद्देश्य (Purpose of UP Agriculture Portal)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एग्रीकल्चर पोर्टल शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य डीबीटी एग्रीकल्चर (DBT Agriculture) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ कृषकों को अन्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है | इस एग्रीकल्चर पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए बनाया गया है |

किसानों द्वारा इस पोर्टल पर पंजीकरण करनें से किसानों से सम्बंधित पूरा डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो जायेगा | जिससे सरकार को इस बात की जानकारी हो जाएगी, कि किसानों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं |     

अल्पकालीन फसली ऋण योजना

यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल से लाभ (UP Agriculture Portal Benefit)

  • किसानों द्वारा यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर पंजीकरण करनें के पश्चात सरकार द्वारा शुरू की जानें वाली सभी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त हो जाएगी| इसके लिए उन्हें किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगानें होंगे|
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करनें के पश्चात राज्य के सभी किसानों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो जायेगा|
  • यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर रजिस्टर्ड कृषकों को सरकार द्वारा डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में लाभ जारी किया जाएगा।
  • पंजीकृत किसानों को योजनाओं के माध्यम से प्राप्त होनें वाले लाभ की पूरी जानकारी वह घर बैठे ही अपने मोबाइल में देख सकेंगे।
  • पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को यदि किसी योजना का लाभ प्राप्त करनें में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो इसके लिए पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी प्रदान की गई है।

कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है

यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची (List of Services Available on UP Agriculture Portal)

क्र०स० पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
1.किसान पंजीकरण (Farmer Registration)
2.खाते में अनुदान की प्रगति (Grant Progress in Account)
3.कहां किसको क्या लाभ मिला (Where Who Got What Benefit)
4. किसान सहायता (Farmer Assistance)
5.सफलता की कहानी (Story of Success)
6.लाभ वितरण हेतु चयनित कृषक (Farmers Selected for Profit Distribution)
7.सूखा राहत की प्रगति (Drought Relief Progress)
8.लाभार्थियों की सूची (List of Beneficiaries)
9.अन्य सूचनाएं (Other Information)
10.पंजीकरण की रिपोर्ट (Registration Report)
11.योजनाओं में लाभ वितरण (Benefit Distribution in Schemes)
12.पंजीकरण की प्रगति (Progress of Registration)
13.सुझाव एवं शिकायतें (Suggestions & complaints)
14.यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले (Remove Token for Grant on Device)
15.कृषकों हेतु सुविधाएं एवं अनुदान (Facilities and Grants for Farmers)
16.प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PM Agriculture Irrigation Scheme)
17.पंजीकरण ग्राफ (Registration Graph)

बीज ग्राम योजना क्या है 

एग्रीकल्चर पोर्टल पर पंजीकरण हेतु दस्तावेज (Documents for Registration on Agriculture Portal)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • किसान के बैंक अकाउंट का विवरण (Farmer’s Bank Account Details)
  • खसरा खतौनी नक़ल (Khasra Khatauni Copy)
  • पास पोर्टसाइज फोटो (Passport Size Photo)
  • भूमि से सम्बंधित सभी विवरण (All Land Related Details)

चारा और चारा विकास योजना क्या है

Kisan Registration 2024 – ऑनलाइन आवेदन up agriculture.com

  • पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको को कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://upagriculture.com/ पर जाना होगा।
kisan portal
  • होम पेज पर आपको ‘पंजीकरण करें’ का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
kisan portal in hindi
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको 3 विभागों की योजनाओं में पंजीकरण करें के आप्शन दिखाई देंगे |
farmar portal

राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजना क्या है

  • इनमें से आप जिस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है, उस आप्शन पर क्लिक करे |
farmar portal
  • अब आपके सामने योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारियां दर्ज करनें के पश्चात सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर ‘सबमिट’ पर क्लिक करना  होगा |
  • इस प्रकार आपकी पंजीकरण अर्थात रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है

रजिस्ट्रेशन नंबर जानने की प्रक्रिया (Process to Know Registration Number)

  • किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको ‘अपना पंजीकरण नंबर जाने” का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
farmar portal 2023
  • अब आपको ‘किसान सहायता’ सेक्शन में ‘अपना पंजीकरण नंबर जाने’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
kisan registration

किसान सूर्योदय योजना क्या है

  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका जनपद, ब्लॉक, किसान आईडी, मोबाइल नंबर व खाता संख्या नंबर आदि दर्ज करनी होगी।
kisan registration 2023
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपको आपका पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जाएगा।   

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना क्या है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *