राजस्थान तारबंदी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Tarbandi Yojana Registration

सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनायें लांच करती रहती है | इसी क्रम में राजस्थान सरकार नें किसानों के लिए एक नई योजना का शुभारम्भ किया है, जिसका नाम तारबंदी योजना 2024 है| इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को अपनें खेतों के चारो ओर बाड़ या तार लगानें के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | दरअसल आवारा पशुओं की वजह से किसान भाइयों की फसलों को काफी नुकसान पहुचता है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है| यहाँ तक कि राज्य में कई ऐसे किसान है, जिनकी फसलों को आवारा पशुओं नें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है|

govt. scheme in hindi
राजस्थान तारबंदी योजना 2024

किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान सरकार नें तारबंदी योजना 2024 का शुभारम्भ किया है | सरकार की इस पहल से राज्य के किसानों को आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचानें में मदद मिलेगी | यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा | राजस्थान तारबंदी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Tarbandi Yojana Registration [List] के बारें में बताया जा रहा है |  

तारबंदी योजना क्या है (Tarbandi Yojana 2024 in Hindi)

तारबंदी योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है अर्थात वह अपने खेतों में फसलों को आवारा पशुओं से बचानें के लिए बाड़ लगानें में असमर्थ है, उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा बाड़ बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना में कुल खर्च का 50% सरकार किसानों को देगी और शेष 50% राशि किसानों को स्वयं वहन करना होगा।

इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा। इस तारबंदी योजना के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर लंबाई पर ही सब्सिडी दी जाएगी। बाड़ लगाने के बाद आवारा पशुओं से फसलों को बचाया जा सकता है। इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को 8 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य रखा गया है | राजस्थान राज्य के ऐसे किसान भाई जो इस स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं,वह तारबंदी योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

मेडबंदी योजना

तारबंदी योजना के संचालन में खर्च की जाएगी 3 लाख से अधिक की राशि

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि आवारा पशुओं के कारण फसलों को नुकसान होता है। राज्य के कई किसानों ने इन जानवरों के कारण खेत को हुए नुकसान की शिकायत सरकार तक पहुचायी है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राजस्थान तारबंदी योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा अधिकतम 400 मीटर तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस बाड़ से खेत को आवारा पशुओं से बचाया जा सकता है। जिसके लिए सरकार की ओर से 3 लाख 96 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया गया है |

इस योजना के माध्यम से ऐसे सभी किसान अपने खेतों में बाड़ या तार लगा सकेंगे, जो आर्थिक तंगी के कारण पहले बाड़या बैरियर नहीं लगा पाए थे। बैरियर लगाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा सीमांत किसानों को तारबंदी के लिए 48,000 और अन्य किसानों को 40,000 की राशि प्रदान की जाएगी। कार्य पूरा होने के बाद जियो-टैगिंग अनिवार्य होगी। लाभ की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

सर्किल रेट क्या होता है ?

तारबंदी योजना 2024 का उद्देश्य (Tarbandi Yojana Purpose)

जैसा कि आप जानते हैं, कि आवारा जानवर राज्य के किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे किसानों की कई फसलें बर्बाद हो जाती हैं। यही कारण है, कि अधिकांश किसान अपने खेतों के चारों ओर बाड़ लगाते हैं। ताकि कोई आवारा जानवर खेत में प्रवेश न कर सके। लेकिन पैसे की कमी के कारण सभी किसान ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसलिए राज्य सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना 2023 का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के किसानों को अपने खेतों के चारों ओर तार लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि सभी किसान कंटीले तार लगाकर अपने खेतों की रक्षा कर सकें और फसलों को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचा सके।

तारबंदी योजना के लाभ (Tarbandi Yojana Benefits)

govt. scheme 2023
तारबंदी योजना के लाभ
  • सरकार द्वारा शुरू की गयी इस नई योजना के माध्यम से राज्य के किसान अपने खेतों में बाड़ या तार लगाकर अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचा सकते हैं।
  • तारबंदी योजना के अंतर्गत वायरिंग की लागत का 50% सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और  शेष 50% का योगदान किसान द्वारा किया जाएगा। इसमें सरकार की ओर से अधिकतम 40,000 रुपये तक खर्च किए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे और सीमांत किसान ही लाभान्वित होंगे।
  • राजस्थान तारबंदी योजना के अधिकतम अधिकतम 400 मीटर लंबाई पर ही सब्सिडी दी जाएगी।
  • इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा कम से कम 3,96,000 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

कड़कनाथ मुर्गी पालन कैसे करे

तारबंदी योजना पात्रता (Tarbandi Yojana Eligibility)

  • तारबंदी योजना का लाभ प्राप्त करनें हेतु आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है ।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता होना आवश्यक है, ताकि सरकार द्वारा प्रदान की जानें वाली राशि डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जा सके।
  • यदि आवेदक अपनी भूमि पर किसी अन्य योजना के अंतर्गत पहले से ही राशि प्राप्त हो चुकी है, तो ऐसे किसानों को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जायेगा।

तारबंदी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (Tarbandi Yojana Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhar Card)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • पते का सबूत (Address Proof)
  • जमीन की जमाबंदी (Jamabandi of Land)
  • राशन पत्रिका (Ration Magazine)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

जमीन का रसीद कैसे देखे

तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे (Tarbandi Yojana Registration Form)

  • तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक को राजस्थान तारबंदी स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.agriculture.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको तारबंदी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखेगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को भरनें के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे |
  • इसके पश्चात फॉर्म में नीचे की ओर दिया गया कैप्चा कोड भरनें के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार आप योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *